दिल्ली पुलिस सायबर सेल ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर फर्जी अकांउट बनाकर ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है.
डीसीपी के मुताबिक प्रधानमंत्री राहत कोष में धन जमा करने के लिए जो UPI ID है वो PMCARES@SBI है....जबकि फ्राड करने वालों ने एक फर्जी अकाउंट PMCARE@SBI अकाउंट बनाया यानी असली ID में से S हटा कर फर्जी अकांउट बनाया गया और फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की.
सायबर सेल ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग पैसा जमा करना चाहते हैं वह असली अकाउंट PMCARES@SBI में ही पैसा डाले.
दिल्ली पुलिस सायबर सेल ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर फर्जी अकांउट बनाकर ठगी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है.
डीसीपी के मुताबिक प्रधानमंत्री राहत कोष में धन जमा करने के लिए जो UPI ID है वो PMCARES@SBI है....जबकि फ्राड करने वालों ने एक फर्जी अकाउंट PMCARE@SBI अकाउंट बनाया यानी असली ID में से S हटा कर फर्जी अकांउट बनाया गया और फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की.
सायबर सेल ने लोगों से अपील की है कि जो भी लोग पैसा जमा करना चाहते हैं वह असली अकाउंट PMCARES@SBI में ही पैसा डाले.