महाराष्ट्र के बीड जिले के मसाजोग गांव में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हत्या को लेकर सीआईडी से आरोपी व्यक्तियों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया है.वहीं इस घटना के बाद से विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है.