भोपाल ।5अन्तरराष्ट्रीय अभिलेख सप्ताह प्रत्येक वर्ष 05 से 9 जून को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2007 में हुई थी। इस अवसर पर भोपाल के गांधी भवन में एक अभिलेख (दस्तावेज़) प्रदर्शनी का आयोजन कल दिनांक 09जून को किया जा रहा है। दोपहर दो बजे से सायंकाल पांच बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में माधवराव सप्रे संग्रहालय, प्रख्यात पुरातत्ववेत्ता डाक्टर नारायण व्यास,सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर श्री मंडल, श्री कैलाश पंत , डाक्टर आलोक गुप्ता, गांधी भवन भोपाल आदि के द्वारा संकलित महात्मा गांधी एवं भारत के स्वाधीनता आंदोलन से संबंधित बहुमूल्य दस्तावेज, समाचार पत्र -पत्रिकाओं में छपे लेख, डाक टिकट, सिक्के, छायाचित्र,पत्राचार आदि सामान्य जनों की जानकारी के लिए रखे जाएंगे। प्रदर्शनी का शुभारंभ विचार गोष्ठी के साथ होगा जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात गांधीवादी, माधवराव सप्रे संग्रहालय के निदेशक पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर करेंगे।
गांधी भवन न्यास मंडल की ओर से आयोजित इस अभिलेख प्रदर्शनी से आमजनों को महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाए गए हमारे स्वतंत्रता आंदोलन की विरासत एवं तत्कालीन नेताओं द्वारा दूरदर्शिता के साथ लिए गए निर्णयों की झलक पाने का अवसर मिलेगा।
डाक्टर नारायण व्यास एवं गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव ने भोपाल के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे सपरिवार गांधी भवन पहुंचें और प्रदर्शनी का लाभ उठाएं ।