कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी को चुनौती देना शुरू कर दिया है. पूर्वी राज्य में फिर से संगठित होने की अपनी योजना के तहत पार्टी 12 फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को पार्टी में शामिल करेगी.
पश्चिम बंगाल के प्रभारी एआईसीसी सचिव असफ अली खान ने ईटीवी भारत से कहा, "अभिजीत मुखर्जी 12 फरवरी को वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कोलकाता में कांग्रेस में फिर से शामिल होंगे. हम उनकी वापसी का स्वागत करते हैं. इससे राज्य में कांग्रेस की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा."