प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में भाग लेने के लिए रविवार को फ्रांस (France) पहुंचे. यहां पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बीच सोमवार को कश्मीर (Kashmir) और अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की.
इस प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, 'कश्मीर मुद्दे पर रविवार रात पीएम मोदी के साथ बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया की सब ठीक है.' वहीं पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं. इमरान खान के जीतने के बाद जब मैंने उन्हें फोन किया तो हम इस बात पर सहमत हुए थे कि हमें गरीबी और अन्य समस्याओं के खिलाफ मिलकर लड़ना है. हम दोनों ही देश इन मुद्दों पर मिलकर लड़ने के लिए सहमत हुए थे और उम्मीद है ये जारी रहेगा. राष्ट्रपति ट्रंप से हमारे अच्छे संबंध हैं और ये आगे भी जारी रहेंगे.
पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'भारत और पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय और आपसी हैं, हम इन मुद्दों पर किसी भी और देश को कष्ट नहीं देना चाहते. 1947 से पहले हम एक ही देश थे और मैं उम्मीद करता हूं कि बातचीत से सभी मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी-7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में भाग लेने के लिए रविवार को फ्रांस (France) पहुंचे. यहां पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बीच सोमवार को कश्मीर (Kashmir) और अन्य मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता की.
इस प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा, 'कश्मीर मुद्दे पर रविवार रात पीएम मोदी के साथ बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया की सब ठीक है.' वहीं पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं. इमरान खान के जीतने के बाद जब मैंने उन्हें फोन किया तो हम इस बात पर सहमत हुए थे कि हमें गरीबी और अन्य समस्याओं के खिलाफ मिलकर लड़ना है. हम दोनों ही देश इन मुद्दों पर मिलकर लड़ने के लिए सहमत हुए थे और उम्मीद है ये जारी रहेगा. राष्ट्रपति ट्रंप से हमारे अच्छे संबंध हैं और ये आगे भी जारी रहेंगे.
पीएम मोदी ने यह भी कहा, 'भारत और पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय और आपसी हैं, हम इन मुद्दों पर किसी भी और देश को कष्ट नहीं देना चाहते. 1947 से पहले हम एक ही देश थे और मैं उम्मीद करता हूं कि बातचीत से सभी मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं.'