भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामले लगातार बढ़ रहे. वायरस अब तक देश को कई राज्यों में दस्तक दे चुका है. सबसे पहले सोमवार को HMPV के केस कर्नाटक के बेंगलुरु में पाए गए. इसके तमिलनाडु और गुजरात में भी एचएमवीपी के केस मिले. इस बीच अब महाराष्ट्र में भी वायरस की एंट्री हो गई है.
जानकारी के मुताबिक नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है. ये मरीज क्रमशः 13 और 7 साल के हैं. डिप्टी डायरेक्टर ऑफ हेल्थ शशिकांत शंभरकर ने बताया कि इन दोनों संदिग्ध मरीजों के रिकॉर्ड जांच के लिए एम्स नागपुर भेजे जा रहे हैं.