जम्मू-कश्मीर के राजौरी व बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच 2 अलग-अलग मुठभेड़ चल रही हैं। कश्मीर ज़ोन पुलिस ने शनिवार सुबह बताया कि सुरक्षाबलों ने बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के 1 आतंकवादी को मार गिराया है जिसकी पहचान कुलगाम के आबिद वानी के रूप में हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों इलाकों में 8-9 आतंकवादियों को घेरा गया है।