लंबे इंतजार के बाद लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसें चलना शुरू हो गई हैं। रविवार को विधानसभा के सामने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
32 सीटर इलेक्ट्रिक बस आलमबाग टर्मिनल से गोमतीनगर के विराजखंड रूट पर चलेगी। इस दूरी का किराया 40 रुपये होगा। बस चारबाग, जीपीओ, सिकंदरबाग चैराहा, डालीबाग एवं लोहिया पार्क होकर गोमतीनगर तक जाएगी।
लंबे इंतजार के बाद लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसें चलना शुरू हो गई हैं। रविवार को विधानसभा के सामने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।
32 सीटर इलेक्ट्रिक बस आलमबाग टर्मिनल से गोमतीनगर के विराजखंड रूट पर चलेगी। इस दूरी का किराया 40 रुपये होगा। बस चारबाग, जीपीओ, सिकंदरबाग चैराहा, डालीबाग एवं लोहिया पार्क होकर गोमतीनगर तक जाएगी।