19 अप्रैल से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार गुरुवार को शाम छह बजे थम गया. एक जून को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और चंडीगढ़ के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा. चार जून को चुनाव परिणाम का ऐलान किया जाएगा