ईडी ने अभिनेता महेश बाबू को पूछताछ के लिए किया तलब किया है. अंग्रेजी के अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक- अगर ED को यह साबित करने लायक सबूत मिलते हैं कि प्रचार में लिए गए पैसे धोखाधड़ी से प्राप्त धन से जुड़े हैं, तो Mahesh Babu को गवाह या सह-आरोपी के तौर पर पेश किया जा सकता है.फिलहाल यह प्रारंभिक जांच चरण में है और महेश बाबू की पेशी से अहम जानकारियाँ मिलने की उम्मीद है.हैदराबाद के दो रियल एस्टेट समूहों पर धोखाधड़ी का आरोप..