दिल्ली शराब घोटाले मामले की जांच कर रही ईडी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नया समन भेजा है. इसके लिए ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया है. इससे पहले ईडी 8 समन भेज चुकी है.
ईडी द्वारा भेजे गए एक के बाद एक समन पर जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए, उससे मामला कोर्ट में पहुंच गया था. शनिवार को ही अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए और अपनी हाजिरी दर्ज की और तब उनकी जमानत की अर्जी स्वीकार कर ली गई. अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.