प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के घर छापेमारी की है. यह छापेमारी शुक्रवार सुबह कोलकाता स्थित बोस के घर पर की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ED ने नगर निगम भर्ती घोटाला मामले को लेकर मंत्री सुजीत बोस के घर पर छापेमारी की है. बता दें कि सुजीत बोस पश्चिम बंगाल सरकार में अग्निशमन सेवा मंत्री हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों के घर ED की यह कोई पहली छापेमारी नहीं है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के यहां छापेमारी की थी. और बाद में उन्हें कथित राशन वितरण घोटाला मामले में गिरफ्तार भी किया था. ED ने मल्लिक को 15 घंटे की छापेमारी और तलाशी के बाद गिरफ्तार किया था.
कुछ दिन पहले ऐसी भी खबर आई थी कि पश्चिम बंगाल में ED की टीम पर हमला भी हुआ है. मिल रही जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर उस समय हमला किया गया था, जब वे कथित राशन घोटाले के सिलसिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के नेताओं के घर पर छापेमारी करने जा रही थी. ED के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर कहा था कि हमला संदेशकली गांव के पास हुआ.
दिसंबर में भी हुई थी कार्रवाई
रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता तापस राम्य और उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुबोध चक्रवाती है खिलाफ भी कार्रवाई की है। उत्तर 25 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमले के बाद इस बार अधिक केंद्रीय बलों की मौजूदगी छापेमारी की गई है। तब ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर गई थी। पिछले साल 28 दिसंबर को ईडी ने मामले के सिलसिले में शहर के नौ अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी। राजधानी शहर के बड़ाबाजार क्षेत्र, काकुरगाछी और ईएम बाईपास में विभिन्न लोगों के कार्यालयों और निवासियों पर छापे मारे गए।
सीबीआई ने किया था समन
राज्य की नगर पालिकाओं में भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में राज्य के अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के मंत्री को पिछले साल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तलब किया था।तब बोस ने दावा किया कि उन्हें सीबीआई से कोई समन नोटिस नहीं मिला और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि अगर उन्हें कोई नोटिस मिलेगा तो वह जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे। उन्होंने आगे उन्हें निशाना बनाने की राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया।