भारत ने शनिवार को भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए एक सैन्य परिवहन विमान से लगभग 15 टन से अधिक राहत सामग्री भेजी. भेजे गए इस राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और आवश्यक दवाएं शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत शक्तिशाली भूकंपों के बाद म्यांमार को 15 टन से अधिक राहत सामग्री भेजा. हिंडन वायुसेना स्टेशन से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के सी-130जे विमान के जरिए म्यांमार को राहत सामग्री भेजी गयी.