भारी बर्फबारी और कोहरे के बीच लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके मंगलवार सुबह 4:33 बजे लगे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र लेह में था। मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप उस समय आया जब लोग सुबह नींद में थे। भूकंप के झटके लगने से कुछ लोगों की नींद टूट गई और वे लोग घर से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके ज्यादा तेज नहीं होने से किसी प्रकार के जान-माल की क्षति नहीं हुई। बता दें कि यहां पर पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है।