अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार तड़के एक के बाद एक दो भूकंप के झटके महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए. पहला भूकंप 3.7 तीव्रता का सुबह 01:49 बजे आया. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 27.38 और देशांतर 92.77 पर स्थित था. भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में था.