शीतकालीन संसद का पहला सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ. कार्यवाही के शुरुआती दो दिनों में सदन बिना किसी कामकाज के स्थगित हो गया है. विपक्ष लगातार अडाणी, संभल और मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को विचार और पारित करने के लिए लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. अमित शाह प्रस्ताव करेंगे कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाए. साथ ही प्रस्ताव करेंगे कि विधेयक पारित किया जाए कार्यसूची में कहा गया है. इस बीच, राज्यसभा में 44 निजी विधेयक पेश किए जाने हैं और पांच विधेयक विचार और पारित किए जाने हैं. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त, 2024 को लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया.