लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां दिन है. राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के साथ संविधान पर चर्चा मंगलवार को समाप्त हो गई. इस दौरान अमित शाह ने जोरदार भाषण दिया. उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पार्टी पर कई कटाक्ष किए. उन्होंने कांग्रेस पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि उसे पिछड़े वर्गों की प्रगति की भी परवाह नहीं है. अमित शाह के भाषणों के कुछ अंशों पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई. इसका कड़ा विरोध किया. इस मुद्दे को लेकर आज सदन में हंगामे के आसार हैं. वहीं लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया गया. कांग्रेस अमित शाह की संसद में डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गई कथित टिप्पणी के मुद्दे को सदन में उठाएंगी.