डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ओर्गनाइजेशन (DRDO) ने मंगलवार को ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से मोबाइल आर्टिकुलेटेड लॉन्चर से लॉन्ग रेंज लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LRLACM) का पहला फ्लाइट टेस्ट किया.
टेस्टिंग के दौरान सभी सब-सिस्टम ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और प्राइमरी मिशन ऑब्जेक्ट को पूरा किया. फ्लाइट पथ की पूरी कवरेज सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर आईटीआर द्वारा तैनात रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर ने मिसाइल की परफोर्मेंस की निगरानी की.