अमेरिका के प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले बजट में विदेशी सहायता में 28 प्रतिशत कटौती की दरख्वास्त की है। इसका सीधा असर पाकिस्तान को अब तक मिल रही अमेरिकी मदद पर हो सकता है। प्रेसिडेन्ट ट्रंप ने विदेशी सहायता के बजट में कटौती के साथ रक्षा बजट वढाने का भी प्रस्ताव किया है। अमेरिका हर साल पाकिस्तान को 74.2 करोड डालर की सहायता देता है, जो अब शायद घट सकती है।