समग्र दुनिया के लिए प्रेरणादायक और चिन्तनात्मक विचार प्रदान करने वाले हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एक अमर पात्र है. गौरतलब है कि देश इस साल गांधीजी की 150वी जन्मजयन्ती का उत्सव मना रहा है. वैसे तो गांधीजी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. लेकिन जैसे की हम जानते है गांधीजी का अहमदाबाद से खास नाता रहा है. गांधीजी ने अहमदाबाद में रहते हुए जो भी कार्य किए उसको लेकर एक 24 मिनट की दस्तावेजी फिल्म 'साबरमती के संत' और 'गांधीजी अमदावाद ने आंगने' पुस्तक का अनावरण बृहस्पतिवार को राज्य के राज्यपाल श्री ओ. पी. कोहली की विशेष उपस्थिति में राजभवनं में किया गया. जिसमे 'गांधीजी अमदावाद ने आंगने' विषय के तहत दिलचस्प बातें हुई. इस बीच कार्यक्रम के में प्रसिद्ध लेखक डॉ. मानेक पटेल 'सेतु' लिखित पुस्तक 'गांधीजी अमदावाद ने आंगने' (ग्रंथविहार: मनसुख सल्ला) और इस पुस्तक के प्रकाशक मनुभाई शाह (गुर्जर पब्लिकेशन) भी खास उपस्थित रहे. गुजरात विद्यापीठ के मानद डॉ. राजेन्द्र खिमाणी, पत्रकार डॉ. धीमंत पुरोहित उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का संचालन रोहित शाह ने किया.
समग्र दुनिया के लिए प्रेरणादायक और चिन्तनात्मक विचार प्रदान करने वाले हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी एक अमर पात्र है. गौरतलब है कि देश इस साल गांधीजी की 150वी जन्मजयन्ती का उत्सव मना रहा है. वैसे तो गांधीजी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. लेकिन जैसे की हम जानते है गांधीजी का अहमदाबाद से खास नाता रहा है. गांधीजी ने अहमदाबाद में रहते हुए जो भी कार्य किए उसको लेकर एक 24 मिनट की दस्तावेजी फिल्म 'साबरमती के संत' और 'गांधीजी अमदावाद ने आंगने' पुस्तक का अनावरण बृहस्पतिवार को राज्य के राज्यपाल श्री ओ. पी. कोहली की विशेष उपस्थिति में राजभवनं में किया गया. जिसमे 'गांधीजी अमदावाद ने आंगने' विषय के तहत दिलचस्प बातें हुई. इस बीच कार्यक्रम के में प्रसिद्ध लेखक डॉ. मानेक पटेल 'सेतु' लिखित पुस्तक 'गांधीजी अमदावाद ने आंगने' (ग्रंथविहार: मनसुख सल्ला) और इस पुस्तक के प्रकाशक मनुभाई शाह (गुर्जर पब्लिकेशन) भी खास उपस्थित रहे. गुजरात विद्यापीठ के मानद डॉ. राजेन्द्र खिमाणी, पत्रकार डॉ. धीमंत पुरोहित उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का संचालन रोहित शाह ने किया.