सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने आयकर विभाग को ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत वेरिफिकेशन के दौरान कारण बताओ नोटिस जारी करने से बचने के लिए कहा है। ऑपरेशन क्लीन मनी के तहत नोटबंदी के बाद और उससे पहले बैंक अकाउंट्स में हुए डिपोजिट की स्क्रूटनी की जा रही है। आईटी द्वारा पहले 18 लाख लोगों को ईमेल और एसएमएस से नोटिस भेजा था, इसमें 7 लाख लोगों ने जवाब दिया था।