दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार शिक्षा व स्वास्थ्य को छोड़ सरकार के अधीन आने वाले तकरीबन सभी महत्वपूर्ण विभाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास ही रहेंगी. स्वास्थ्य विभाग भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल डॉ. पंकज सिंह के पास रहेगा.
किस मंत्री के पास रहेगा कौन सा विभाग:
रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री): सामान्य प्रशासन विभाग, सेवाएं, वित्त, राजस्व, लैंड एंड बिल्डिंग, पब्लिक रिलेशन, विजिलेंस, और प्रशासनिक सुधार विभाग
प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (मंत्री): लोक निर्माण विभाग, विधायी मामले, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, जल, गुरुद्वारा चुनाव
आशीष सूद (मंत्री): गृह, ऊर्जा, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, प्रशिक्षण
मनजिंदर सिंह सिरसा (मंत्री): उद्योग, खाद्य आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण, योजना विभाग
रविंद्र इंद्रराज सिंह (मंत्री): समाज कल्याण, एससी और एसटी कल्याण, सहकारिता विभाग
कपिल मिश्रा (मंत्री): लॉ एंड जस्टिस, श्रम एवं रोजगार, विकास, कला एवं संस्कृति, भाषा और पर्यटन
डॉ. पंकज कुमार सिंह (मंत्री): स्वास्थ्य, परिवहन, सूचना तकनीक