Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2019-04-04 11:47:13

कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता जयेश शाह द्गारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक और पुस्तिका प्रकाशित की गई हैं। इस पुस्तिका में, हिंदी और गुजराती, दोनों भाषाओं में मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके संबंधित विज्ञापनों के कार्टून बनाए गए हैं। इससे पहले जयेश शाह ने प्रधान मंत्री मोदी पर एक फेंकू और अन्य पुस्तिकाएं तैयार की थीं। जिसका विरोध किया गया था और  जयेश शाह ने कानूनी लड़ाई जीत ली थी। चौकीदार पे चर्चा पुस्तिका को लेकर कोई विवाद हो तो कोई नई बात नही है। एक कार्टून में गप्पीदास का एक नया गप्पा - मिशन शक्ति, 15 लाख  लिखा है। इस प्रकार के अलग अलग विषयों पर कार्टून बनाकर पुस्तिका के रूप में  प्रकाशित कीया गया है। 64 पृष्ठों की यह पुस्तिका तैयार की गई है।
 

कांग्रेस के प्रसिद्ध नेता जयेश शाह द्गारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक और पुस्तिका प्रकाशित की गई हैं। इस पुस्तिका में, हिंदी और गुजराती, दोनों भाषाओं में मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं और उनके संबंधित विज्ञापनों के कार्टून बनाए गए हैं। इससे पहले जयेश शाह ने प्रधान मंत्री मोदी पर एक फेंकू और अन्य पुस्तिकाएं तैयार की थीं। जिसका विरोध किया गया था और  जयेश शाह ने कानूनी लड़ाई जीत ली थी। चौकीदार पे चर्चा पुस्तिका को लेकर कोई विवाद हो तो कोई नई बात नही है। एक कार्टून में गप्पीदास का एक नया गप्पा - मिशन शक्ति, 15 लाख  लिखा है। इस प्रकार के अलग अलग विषयों पर कार्टून बनाकर पुस्तिका के रूप में  प्रकाशित कीया गया है। 64 पृष्ठों की यह पुस्तिका तैयार की गई है।
 

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया