देश की राजधानी दिल्ली जबरदस्त ठंड की आगोश में है. आज भी हाड़ कंपा देने वाली हवाएं चल रही हैं, जिसने लोगों को घरों में कैद करके रख दिया. वहीं, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. कोहरे का असर उड़ानों और ट्रेनों पर भी पड़ रहा है.
दिल्ली (Delhi) का न्यूनतम तापमान रविवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सर्दी का सबसे कम तापमान है, हालांकि राजधानी की वायु गुणवत्ता और गिरकर ‘गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है. अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान शनिवार को 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
दिल्ली पर कोहरे की तगड़ी मार पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते मंगलवार को विमान सेवाओं का संचालन प्रभावित हुआ। 100 से ज्यादा विमान अपने निर्धारित समय से उड़ान नहीं भर सके या हवाई अड्डे पर उतर नहीं सके। हालांकि, दृश्यता के स्तर में थोड़ा सुधार होने पर किसी विमान को अन्य हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट करने की नौबत नहीं आई। इससे पहले कोहरे के चलते कुछ विमानों को जयपुर हवाई के लिए डायवर्ट भी करना पड़ा था। दूसरी ओर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली रेलगाड़ियां लगातार देरी से आ रही हैं।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को 50 से ज्यादा रेलगाड़ियां विलंब से पहुंची हैं। इसमें पुरी-निजामुद्दीन पुरषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस और भुवनेश्व-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं जो अपने निर्धारित समय से छह घंटों से भी ज्यादा देर से दिल्ली पहुंची हैं।
मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार को घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। इससे दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति रहने की उम्मीद है। वहीं कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। सुबह 8:30 बजे दिल्ली के आयानगर और सफदरजंग में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई, जबकि रिज और पालम क्षेत्रों में दृश्यता 50 मीटर रही।