दिल्ली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज रैकेट पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 2 बांग्लादेशी नागरिकों समेत 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. कार्रवाई अवैध प्रवासियों और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ की जा रही है. नए साल पर पुलिस ने 11 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर उन्हें उनके देश वापस भेजा था, पुलिस अधिकारी कके ने बताया कि अभियान अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें कानून के अनुसार सजा देने के लिए है. हाल ही में अगस्त में बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से हालात बदतर हो गए हैं. अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुईं, जिस पर भारत ने भी चिंता जताई थी.