दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धन शोधन के मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता (K Kavitha) की न्यायिक हिरासत को मंगलवार को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया था कि कविता ने गवाहों को प्रभावित करने और सबूतों से छेड़छाड़ के प्रयास किये थे. ईडी एवं सीबीआई मामलों से संबंधित विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी. उन्हें पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया था.