दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आतिशी पिछले साल 21 सितंबर को दिल्ली की मुख्यमत्री बनीं थीं. वे दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री थीं. 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली की सत्ता में वापसी हुई है. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सातवीं विधानसभा को भी भंग कर दिया है.