दिल्ली में सरकार गठन के बाद सोमवार को दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा. सीट आवंटन सूची के अनुसार, नवनिर्वाचित विधायकों को सीट नंबर दे दिए गए हैं. आवंटित किए गए सीट नंबर के अनुसार, पहले नंबर की सीट नियमानुसार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आवंटित की गई है. वहीं दूसरे नंबर की सीट कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा को आवंटित की गई है. सदन का नेता होने के चलते पहले नंबर की सीट हमेशा मुख्यमंत्री को आवंटित की जाती है. उधर आम आदमी पार्टी की तरफ से बैठक कर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है.