रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने करिश्माई काम किया है. दुनिया में धारणा थी कि भारत गरीबों का देश है. अब यह धारणा बदली है. भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंची है और वित्तीय संस्थानों का दावा है कि अगले दो साल में भारत दुनिया कि टॉप थ्री अर्थव्यवस्था बनेगा.
रविवार को महर्षि विश्वविद्यालय के सभागार में लखनऊ उत्तर मण्डल चार के प्रबुद्ध जनों के साथ हुए संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि 11 साल पहले भारत में केवल दो फैक्ट्रियां मोबाइल बनाती थीं. आज 270 निर्माण इकाइयां काम कर रही हैं. डिजीटल लेनदेन में भारत दुनिया में पहले स्थान पर है.