अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के अल्पसंख्यक दर्जे के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सर्वोच्च अदालत ने एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखा है. 7 जजों की संवैधानिक बेंच ने 4-3 के बहुमत से जजमेंट पारित किया. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मामले की आगे की सुनवाई के लिए 3 जजों की एक नई रेगुलर बेंच गठित कर दी है. यह बेंच अल्पसंख्यक स्टेटस को लेकर सुनवाई करेगी. इस फैक्ट की जांच-पड़ताल की जाएगी कि क्या एएमयू को अल्पसंख्यकों ने स्थापित किया था? माना जा रहा है कि रेगुलर बेंच के अंतिम फैसले के बाद ही तय हो सकेगा कि यूनिवर्सिटी के इंटरनल छात्रों को एडमिशन में 50 फीसदी आरक्षण मिलता रहेगा या नहीं?