कर्नाटक के रामनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन और जया कर्नाटक के संस्थापक मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया और बिदादी में उनके घर के पास गोली मार दी। घटना शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे की है। रामनगर एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने घटना की पुष्टि की है। एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने बताया कि रिकी राय को इलाज के लिए बेंगलुरु रेफर किया गया है।