छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है, यहां के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी के मौत हो गई, जिस पर 25 लाख का इनाम था। माओवादी के पास से एक इंसास राइफल समेत गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि अभी भी मुठभेड़ जारी है।