चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का शनिवार का शनिवार की शाम को लैंडफॉल हो गया. वहीं उत्तरी तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. वहीं चेन्नई एयरपोर्ट को बारिश और 'प्रतिकूल मौसम की स्थिति' के कारण रनवे और टैक्सीवे पर भारी जलभराव के बाद 1 दिसंबर को सुबह 4 बजे तक बंद कर दिया गया है. इस वजह से 50 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं, इससे बड़ी संख्या में यात्री फंस गए हैं.