एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) ने देशभर के राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में वर्तमान विधायकों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. विश्लेषण में सामने आया है कि 1861 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर आपराधिक मामलों वाले मौजूदा विधायकों के खिलाफ 1205 हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित मामलों सहित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. बता दें कि यह डेटा विधायकों द्वारा उनके पिछले चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से निकाला गया है.
इलेक्शन मॉनिटरिंग संस्था ने 28 राज्य विधानसभाओं और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 4123 में से कुल 4092 विधायकों का विश्लेषण किया है. 24 विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया गया है क्योंकि उनके हलफनामे खराब तरीके से स्कैन किए गए थे या पढ़ने योग्य नहीं थे, जबकि वर्तमान में राज्य विधानसभाओं में 7 रिक्त सीटें हैं.