संसद परिसर में हुए धक्का मुक्की मामले की जांच और दोनों मामलों (बीजेपी की शिकायत और कांग्रेस की शिकायत) की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. बीजेपी की शिकायत में लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी जांच क्राइम ब्रांच करेंगी. उधर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दी थी. अब क्राइम ब्रांच लोकसभा सचिवालय से सीसीटीवी फुटेज के लिए बात करेगी, जिसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. घटना में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत चोटिल हो गए थे, जो फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं.