भारत ने अपना पहला रियूजबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी 1 लॉन्च कर दिया है. रॉकेट को चेन्नई के थिरुविदंदई से लॉन्च किया गया. रूमी 1 को तमिलनाडु के स्टार्ट-अप स्पेस जोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने बनाया है और इसे एक मोबाइल लॉन्चर की सहायता से लांच किया गया. रॉकेट 3 क्यूब उपग्रह और 50 PICO उपग्रहों के साथ 35 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंचेगा. लॉन्च के बाद हाइब्रिड रॉकेट ने पोलोड को समुद्र में छोड़ दिया, जिसे वापस फिर से नए प्रक्षेपण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.