Know your world in 60 words - Read News in just 1 minute
हॉट टोपिक
Select the content to hear the Audio

Added on : 2024-01-11 09:28:14

देश की अर्थव्यवस्था 2024-25 में 4,000 अरब डॉलर के पार हो जाने की उम्मीद है. वहीं, 2026-27 तक इसके बढ़कर 5,000 अरब डॉलर होने का अनुमान है. उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है.

उद्योग मंडल ने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 2024 के अंत तक सोच-विचार कर रेपो रेट (Repo Rate) में एक प्रतिशत तक की कटौती कर सकता है.

वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) मजबूत विकास का सबूत दिखा रही है. उपयुक्त नीतिगत उपायों के जरिये आने वाले दिनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था (World Economy) के समक्ष उत्पन्न जोखिम को कम करने को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.''

इसमें कहा गया है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है. देश 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

बैंकिंग सिस्टम को और अधिक मजबूत करने की जरूरत
पीएचडी चैंबर के उप-महासचिव एस पी शर्मा ने आर्थिक वृद्धि को और तेज करने के लिए असंगठित क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की जरूरत बतायी. उन्होंने यह भी कहा कि छोटे कारोबारियों की मदद के लिए बैंकिंग सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है. ताकि वे मांग के अनुसार अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में सक्षम हो सकें.

2024 के अंत तक रेपो रेट घटकर से 5.5% होने की संभावना
उद्योग मंडल का यह एनालिसिस सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि, निर्यात वृद्धि, सकल राष्ट्रीय बचत, कुल निवेश और जीडीपी अनुपात में कर्ज जैसे प्रमुख वृहत आर्थिक संकेतकों पर आधारित है.रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि केंद्रीय बैंक 2024 के अंत तक रेपो रेट में एक प्रतिशत तक की कटौती कर इसे 5.5 प्रतिशत पर ला सकता है.

आज की बात

हेडलाइंस

अच्छी खबर

शर्मनाक

भारत

दुनिया