भारत में पहला मरीज केरल में 30 जनवरी को मिला। कर्नाटक में 10 मार्च को पहली मौत हुई। दोनों राज्यों में सख्ती का नतीजा ये है कि पहले संक्रमण व मौत वाले राज्यों में हालात काबू में है।
मौतों के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर
84वें दिन तक सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुईं। यहां 251 की मौत हो चुकी है जबकि गुजरात में ये आंकड़ा 112 पहुंच गया यानी गुजरात दूसरा राज्य है जहां सबसे अधिक मौतें हुई हैं। तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश हैं जहां 80 की मौत हुई। तीन राज्यों में वायरस के दस्तक के बाद महाराष्ट्र में रोजाना औसतन 2.98, गुजराज में 1.13 जबकि महाराष्ट्र में 0.95 लोगों की मौत दर्ज हुई है।
भारत में पहला मरीज केरल में 30 जनवरी को मिला। कर्नाटक में 10 मार्च को पहली मौत हुई। दोनों राज्यों में सख्ती का नतीजा ये है कि पहले संक्रमण व मौत वाले राज्यों में हालात काबू में है।
मौतों के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर
84वें दिन तक सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुईं। यहां 251 की मौत हो चुकी है जबकि गुजरात में ये आंकड़ा 112 पहुंच गया यानी गुजरात दूसरा राज्य है जहां सबसे अधिक मौतें हुई हैं। तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश हैं जहां 80 की मौत हुई। तीन राज्यों में वायरस के दस्तक के बाद महाराष्ट्र में रोजाना औसतन 2.98, गुजराज में 1.13 जबकि महाराष्ट्र में 0.95 लोगों की मौत दर्ज हुई है।