देश को लंबे समय से कोरोना वायरस टेस्ट के लिए जिन रैपिड टेस्टिंग किट (RTK) की खेप का इंतजार था वह आखिरकार चीन से देश पहुंच गई हैं। इसमें एंटीबॉडी और RNA एक्सट्रेशन किट भी शामिल हैं।
पहली खेप में भारत को 6.5 लाख किट प्राप्त हुईं हैं। जिन्हे विभिन्न सूबों में भेजा जाएगा। वहीं असम को आज 50,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट दी गई हैं।
चीन की इस किट की यह खासियत है कि इससे केवल आधे घंटे में परीक्षण हो जाता है और पता चल जाता है कि व्यक्ति में कोरोना वायरस है या नहीं।
देश को लंबे समय से कोरोना वायरस टेस्ट के लिए जिन रैपिड टेस्टिंग किट (RTK) की खेप का इंतजार था वह आखिरकार चीन से देश पहुंच गई हैं। इसमें एंटीबॉडी और RNA एक्सट्रेशन किट भी शामिल हैं।
पहली खेप में भारत को 6.5 लाख किट प्राप्त हुईं हैं। जिन्हे विभिन्न सूबों में भेजा जाएगा। वहीं असम को आज 50,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट दी गई हैं।
चीन की इस किट की यह खासियत है कि इससे केवल आधे घंटे में परीक्षण हो जाता है और पता चल जाता है कि व्यक्ति में कोरोना वायरस है या नहीं।