राम गोपाल वर्मा अपने निवेदनों से विवाद जगाने के लिये मशहूर हो गए है। 8 तारीख को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ये फिल्म मेकर ने इतना भद्दा ट्वीट किया था कि उससे पूरे देश की महिलाएं और फिल्म इन्डस्ट्री में काफी लोग नाराज है। रामू ने ट्वीट किया था कि “मैं सभी महिलाओं को शुभकामना देता हुं कि वो पुरुषो को उतनी खुशी दे जीतनी सनी लियोनी देती है”। रामू के ईस ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है और रामू माफी ना मांगे तब तक हडताल रखने की भी फिल्म स्टूडियो सेटिंग एन्ड एलाईड मजदूर युनियन ने धमकी दी है। इस युनियन के 52,000 सदस्य है।
राम गोपाल वर्मा अपने निवेदनों से विवाद जगाने के लिये मशहूर हो गए है। 8 तारीख को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ये फिल्म मेकर ने इतना भद्दा ट्वीट किया था कि उससे पूरे देश की महिलाएं और फिल्म इन्डस्ट्री में काफी लोग नाराज है। रामू ने ट्वीट किया था कि “मैं सभी महिलाओं को शुभकामना देता हुं कि वो पुरुषो को उतनी खुशी दे जीतनी सनी लियोनी देती है”। रामू के ईस ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है और रामू माफी ना मांगे तब तक हडताल रखने की भी फिल्म स्टूडियो सेटिंग एन्ड एलाईड मजदूर युनियन ने धमकी दी है। इस युनियन के 52,000 सदस्य है।