उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन शुरू हो गया है। लाखों की संख्या में भारत समेत पूरी दुनिया से आए श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगातार पूजा अर्चना कर रहे हैं। हालांकि, मेले के दौरान एक राजनीतिक विवाद भी सामने आ गया है। दरअसल, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाई गई है। अब इस प्रतिमा के लगाए जाने की अखाड़ा परिषद ने निंदा की है।