कांग्रेस संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान के मुद्दे को यूं ही नहीं छोड़ेगी और इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के साथ-साथ आम जनता को भी साथ लेकर पूरे देश में इस मुद्दे का विरोध करेगी. संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया और कांग्रेस जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर के प्रति दिखाए गए अनादर को उजागर करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगी.
इन विरोध प्रदर्शनों का मुख्य केंद्र भाजपा शासित उत्तर प्रदेश होगा, जहां आंदोलन ब्लॉक स्तर तक चलाए जाएंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस और सहयोगी सपा ने मिलकर पूरे उत्तर प्रदेश में दलित वोटों को लामबंद किया और राष्ट्रीय चुनावों के दौरान 80 में से 43 लोकसभा सीटें जीतकर भगवा पार्टी को चौंका दिया.