प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में कांग्रेस एक बड़ा सियासी दांव खेलने जा रही है. करीब छह दशक बाद राज्य में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन आयोजित हो रहा है, जिसमें देशभर से करीब 3000 पदाधिकारी जुटेंगे. इसी के साथ कांग्रेस अहमदाबाद से ‘संविधान बचाओ’ यात्रा की भी शुरुआत करेगी, जिसे 2027 के गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले मोदी के गढ़ में ताल ठोकने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.