कांग्रेस गुजरात के अहमदाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ अपनी राष्ट्रव्यापी संविधान बचाओ यात्रा शुरू करेगी, जहां 8 और 9 अप्रैल को कांग्रेस का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन होगा. यात्रा राष्ट्रीय स्तर पर भगवा पार्टी को निशाना बनाएगी.
वहीं, कांग्रेस इस अवसर का उपयोग गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए भी करेगी. हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार में कांग्रेस की भूमिका के बाद 2027 के गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अकेले उतरने की संभावना है.