दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. चौथी लिस्ट में हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक धर्मपाल लकड़ा को मुंडका से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट दिया गया. कांग्रेस ने दिल्ली के 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित किए हैं.