जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधना कांग्रेस को भारी पड़ गया. एक्स हैंडल पर पीएम मोदी की फोटो से उनका सिर हटाकर गायब लिखने पर विवाद हो गया है. इस पूरे मामले को लेकर पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और अलग अलग प्रतिक्रिया दी है. वहीं अब एक वकील ने दिल्ली पुलिस तक इसकी शिकायत कर दी है. विनीत जिंदल ने अपने एक्स हैंडल से बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से इस बाबत आपत्ति जताते हुए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.