प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ नगर में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि आपके बेटे ने, इस चौकीदार ने जो सरकार चलाई वो देखकर आपको गर्व है क्या? भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा आपको गर्व है क्या? आपका ये चौकीदार चौकन्ना है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुनागढ मे सभा को संबोधित करते हुए कहा की...
(1)मे आज आप सब के बीच मेरे पांच साल के सुशासन का हिसाब लेकर आया हु।
(2)कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गये पैसे को लूट रही है। मीडिया में दिख रहा है कि कांग्रेसियों के पास से बोरा भर-भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं। कांग्रेस ने पहले कर्नाटक को अपना एटीएम बनाया, अब मध्य प्रदेश भी कांग्रेस का एटीएम बन गया है।
(3)कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है। वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला।
(4)कांग्रेस के झोले में कुछ भी नहीं है मात्र और मात्र झूठी बातें करते है, मोदी जब आतंकवाद को हटाने की बात करता है तो कांग्रेस मोदी को गालियाँ देते है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती है।
(5)क्या जूनागढ़ और सोमनाथ का व्यक्ति सरदार साहब को भूल सकता है? सोचिये अगर सरदार साहब न होते तो जूनागढ़ कहां होता।
(6)जब मोराजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई। सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया।अब इन्हें मुझसे मुसीबत है कि एक चायवाले ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए।
(7)कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर पर दिन पर एक ही गाना बजता है- मोदी हटाओ, मोदी हटाओ! ये वही कांग्रेस है जिसे सरदार पटेल ने अपने पुरुषार्थ से सींचा।
(8)मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है।
(9)एयर स्ट्राइक करना अनिवार्य था, ओर एक गुजराती होने पर देश पर हो रहे हमलों का बदला लेना हमारा फर्ज था।
(10)जो लोग भारत की सेना पर शक करते हे, ओर जो देश के सपूतों के पराक्रमो के सबूत मांगते हे एसी कांग्रेस पार्टी को पहचानना जरुरी हे।
(11)मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है।
(12)जूनागढ़ मे रोपवे की मंजूरी देने मे कांग्रेस ने विलंब कर गुजरात की जनता को परेशान कीया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने गृह राज्य गुजरात में 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ नगर में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि आपके बेटे ने, इस चौकीदार ने जो सरकार चलाई वो देखकर आपको गर्व है क्या? भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा आपको गर्व है क्या? आपका ये चौकीदार चौकन्ना है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुनागढ मे सभा को संबोधित करते हुए कहा की...
(1)मे आज आप सब के बीच मेरे पांच साल के सुशासन का हिसाब लेकर आया हु।
(2)कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गये पैसे को लूट रही है। मीडिया में दिख रहा है कि कांग्रेसियों के पास से बोरा भर-भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं। कांग्रेस ने पहले कर्नाटक को अपना एटीएम बनाया, अब मध्य प्रदेश भी कांग्रेस का एटीएम बन गया है।
(3)कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है। वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला।
(4)कांग्रेस के झोले में कुछ भी नहीं है मात्र और मात्र झूठी बातें करते है, मोदी जब आतंकवाद को हटाने की बात करता है तो कांग्रेस मोदी को गालियाँ देते है। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती है।
(5)क्या जूनागढ़ और सोमनाथ का व्यक्ति सरदार साहब को भूल सकता है? सोचिये अगर सरदार साहब न होते तो जूनागढ़ कहां होता।
(6)जब मोराजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई। सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया।अब इन्हें मुझसे मुसीबत है कि एक चायवाले ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए।
(7)कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर पर दिन पर एक ही गाना बजता है- मोदी हटाओ, मोदी हटाओ! ये वही कांग्रेस है जिसे सरदार पटेल ने अपने पुरुषार्थ से सींचा।
(8)मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है।
(9)एयर स्ट्राइक करना अनिवार्य था, ओर एक गुजराती होने पर देश पर हो रहे हमलों का बदला लेना हमारा फर्ज था।
(10)जो लोग भारत की सेना पर शक करते हे, ओर जो देश के सपूतों के पराक्रमो के सबूत मांगते हे एसी कांग्रेस पार्टी को पहचानना जरुरी हे।
(11)मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है। कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है।
(12)जूनागढ़ मे रोपवे की मंजूरी देने मे कांग्रेस ने विलंब कर गुजरात की जनता को परेशान कीया।