दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बीते दिनों इसकी घोषणा की। दिल्ली में एक चरण में चुनाव का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी है। तीनों दलों द्वारा अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं को लेकर भी भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ चुकी है। वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के घटक दल टीएमसी और समाजवादी पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की गई है, जिससे कांग्रेस खासा नाराज चल रही है