बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है. कांग्रेस ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष बदल दिये, रैलियां निकाली जा रही हैं. रैली में राष्ट्रीय स्तर के नेता शिरकत कर रहे हैं. युवा यात्रा को मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 20 अप्रैल को बक्सर और पटना में दो रैलियों को संबोधित करके बिहार में चुनावी अभियान को आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले 17 अप्रैल को इंडिया ब्लाक की बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा करेगी.