कांग्रेस पार्टी अपने बुरे दौर से गुजर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संगठन में जान फूंकने में लगे हैं. सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों के साथ-साथ हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर और ओडिशा जैसे छोटे राज्यों में संगठनात्मक कमजोरी को कांग्रेस के भीतर एक बड़ी समस्या के रूप में पहचाना गया है. इसे दूर करने की कवायद शुरू हो गयी है.